Movie: Shakuntala Devi: Human-Computer (2020)
Singer: Sunidhi Chauhan
Lyrics: Vayu
Music: Sachin Sanghvi, Jigar Saraiya
Music Label: Zee Music Company
Pass Nahi To Fail Nahi Lyrics in Hindi
दो मुर्गी मेरी
चार तेरे मामे की
सात सूर में जो
तीन ताल मिले
धुन बने गाने की
दुनिया है सारी
नंबरों से बनी
बक्से से बाहर निहार
हम ना ज़रा भी कीड़े किताबी
टेंशन मत ले यार
बोलो बेटा एक दो तीन चार
पास नहीं तो फ़ेल नहीं
पास नहीं तो फ़ेल नहीं
पास नहीं तो फ़ेल नहीं
तो डरना क्या मेरे यार
बोलो बेटे
पास नहीं तो फ़ेल नहीं
क्लास है कोई जेल नहीं
पास नहीं तो फ़ेल नहीं
तू टेंशन मत ले यार
हो हो..
तो डरना क्या मेरे यार
हाँ इतनी तो कोई मुश्किल भी नहीं
जितना हुए हो परेशान
सटर गिरा के बंद कर डालो
दर की जो खोली दुकान
सर पे उठाया क्यूँ वेट किताबों का
रख दो न नीचे ये भार
इतनी तो हल्की है बॉडी तुम्हारी
हो जाओ उड्ड के फरार
बोलो बेटा एक दो तीन चार
पास नहीं तो फ़ेल नहीं
पास नहीं तो फ़ेल नहीं
पास नहीं तो फ़ेल नहीं
तो डरना क्यूँ मेरे यार
बोलो बेटा हो हो..
तो डरना क्या मेरे यार
बोलो बेटा
ConversionConversion EmoticonEmoticon