Singers: Ankit Tiwari, Aishwarya Majumdar
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Ankit Tiwari
Music Label: T-Series
Bhedi Lyrics in Hindi
मैं काँच बनके बहूँ
छोड़ दूँ मैं साथ अपना
संग तेरे चलूँ
संग तेरे चलूँ
ना भेदी भेद बतावे
ना ख़बरी खबर ले आवे
है इश्क़ ज़हर का प्याला
तुम्हें ही तो मन ललचावे
ना भेदी भेद बतावे
ना ख़बरी खबर ले आवे
है इश्क़ ज़हर का प्याला
तुम्हें ही तो मन ललचावे
ये तेरी बाहों के किनारे
छोडकर जाऊँ मैं कहाँ
जीत ले तू मेरा समंदर
बिन तेरे मैं हूँ बेनिशां
जागा हूँ मैं जागा
हूँ सदी दो सदी
आके तू सुला दे
बस घड़ी दो घड़ी
बस घड़ी दो घड़ी
ना भेदी भेद बतावे
ना ख़बरी खबर ले आवे
है इश्क़ ज़हर का प्याला
तुम्हें ही तो मन ललचावे
ना भेदी भेद बतावे
ना ख़बरी खबर ले आवे
है इश्क़ ज़हर का प्याला
तुम्हें ही तो मन ललचावे
ये ज़मीन जिस्म पे पहन लूँ
ओढ़ लूँ सर पे आस्मां
मैं ही मैं मैं ही मैं मिलूँगी
जाए तू जाए तू जहां
टूटे सारे लम्हें हाथ से यूँ गिरे
आके तू पिरो दे रात दिन ये मेरे
रात दिन ये मेरे
ना भेदी भेद बतावे
ना ख़बरी खबर ले आवे
है इश्क़ ज़हर का प्याला
तुम्हें ही तो मन ललचावे
ना भेदी भेद बतावे
ना ख़बरी खबर ले आवे
है इश्क़ ज़हर का प्याला
तुम्हें ही तो मन ललचावे
ConversionConversion EmoticonEmoticon