तुम से ही Tum Se Hi Hindi Lyrics – Sadak 2 | Ankit Tiwari

Tum Se Hi Lyrics in Hindi

Tum Se Hi lyrics in Hindi from movie Sadak 2 sung by Ankit Tiwari and Leena Bose, music composed by Ankit Tiwari and written by Shabbir Ahmed. Starring Aditya Roy Kapoor and Alia Bhatt in lead roles.


Song Title: Tum Se Hi Lyrics

Movie: Sadak 2

Singer: Ankit Tiwari

Lyrics: Shabbir Ahmed

Music: Ankit Tiwari

Music Label: Sony Music India


Tum Se Hi Lyrics in Hindi

दो दिल सफ़र में निकल पड़े
जाना कहाँ क्यूँ फ़िकर करें
कहाँ ठिकाना हो रात का
सुबह कहाँ पे बशर करें
खोया खोया दिल मेरा कहता है

हाँ तुम से ही बस तुम से ही
मेरी जान है बस तुम से ही
दिल को मेरे आराम है
परेशान है बस तुम से ही

जो दर्द को सुकून दे
वो दर्द तुम से मिलता है
ऐ दिल ज़रा इतना बता
क्यूँ इश्क़ उन से होता है

साँसों को अब जीने का
जैसे सहारा मिल गया
खोया खोया दिल मेरा कहता है

हम्मम तुम से ही बस तुम से ही
मेरी जान है बस तुमसे ही
दिल को मेरे आराम है
परेशान है बस तुम से ही

आशिक़ी होती है क्या
दिल को मेरे मालूम न था
एक भी तेरी तरह
चेहरा कोयी मासूम न था

हो यूँ लगा इस जान में
एक जान से दो खिल गए
अब तो हर लम्हा मुझसे कहता है

हाँ हाँ तुम से ही बस तुम से ही
मेरी जान है बस तुमसे ही

दिल को मेरे आराम है
परेशान है बस तुम से ही

तुम से ही..

वो हो.. 

Previous
Next Post »

पेज