शुरू Shuru Hindi Lyrics – Badshah

शुरू Shuru Hindi Lyrics - Badshah

Shuru Lyrics in Hindi from album The Power Of Dreams Of A Kid, sung by Badshah. This Shuru song in Hindi Lyrics written by Badshah and composed by Badshah.

Song: Shuru
Album: The Power Of Dreams Of A Kid
Singer: Badshah
Lyrics: Badshah
Music: Badshah

Shuru Lyrics in Hindi

आँखे टारगेट पे फोकस जैसे चील मैं
बाकी रैपरों के लिए करूँ बेड फील मैं
करूँ परफॉर्म बेटर अंडर प्रेशर मैं
आगे हो दीवार तो बन जाता हूँ कील मैं

गेम पूरी टाइट रखूँ देता नहीं ढील मैं
हर गाड़ी का एक ही नंबर लेता पूरी फील मैं
हेटर जो कभी कोई फीलिंग ले ले ज्यादा
बिन बात लगे हाथ देता उसे छील मैं

यार फ़नकार कलमकार सारे गानों को सजाऊँ
जैसे खाता अलंकार बस मील में
नए लौंडे फेम के चक्कर में अपने
साइज से भी बड़ी बातें बोल जाते फील फील में

कितने एहसान फरामोशों को करियर दिए हैं
खैरात में नेकी करके झील में
नंबर एक जीरो था मैं स्कूल में
और अब कम से कम सात जीरो
मेरी हर एक डील में

कितना कुछ करना है टाइम बड़ा कम है
बड़े बड़े प्लान हैं माइंड मेरा नम है
लैपटॉप पे मेरे हर एक गाना बोम्ब है
बादशाह पे सोने वाला हर कोई डम्ब है

यहाँ तक पोहोचा मैं बस अपने दम पे
बॉलीवुड हॉलीवुड सब अपने *** पे
सुनते हैं शुरू से जो याद होगा उन्हें
आज गानो पे हमारे ही लोग मारे जम्पे

हार्डवर्क है यह कोई हुआ नहीं जादू
मैं ही चाचा चौधरी मैं ही हूँ साबु
दुनिया नाचे होके गानो पे बेकाबू
रैप मेनस्ट्रीम में लाया ये डीजे वाला बाबू

14 साल का था जब पहला गाना लिखा
टीचर बोले मुझे ये क्या बकवास है
आज वही टीचर दुनिया में गाते फिरते हैं
आदित्य सिंह पे उन्हें नाज़ है

बाँदा मिडिल-क्लास नही मिडिल-क्लास सोच है
क़िस्मत है सबकुछ ये गलत एप्रोच है
जीतने से ज्यादा हार है ज़रूरी
क्यूंकि फेलियर लाइफ का सबसे बड़ा कोच है

बन्दे के चमड़े में शेर की स्पिरिट
कीमती है लाइफ का हर एक मिनट
सक्सेस मेरे लिए One Way Ticket
इस साल नही हर साल नो लिमिट

शुरू! 

Previous
Next Post »

पेज