सजन बिन Sajan Bin Hindi Lyrics – Bandish Bandits

Sajan Bin lyrics in Hindi

Sajan Bin lyrics in Hindi sung by Shivam Mahadevan, Jonita Gandhi. The song is written by Divyanshu Malhotra and music composed by Shankar-Ehsaan-Loy. Starring Shreya Chaudhary, Ritwik Bhowmik, Naseeruddin Shah.


Song Title: Sajan Bin Lyrics

Movie: Bandish Bandits

Singers: Shivam Mahadevan, Jonita Gandhi

Lyrics: Divyanshu Malhotra

Music: Shankar Mahadevan, Loy Mendonsa, Ehsaan Noorani

Music Label: Amazon Prime Video India


Sajan Bin Lyrics in Hindi

तु सब्र का सामान
मैं वाइरल हुयी जुबान
फिर भी हम दोनों फस गए यहाँ

ये मेम से होती बातें
ये विडियो कॉलिंग रातें
हमको देखो हो गया ये क्या

सेलफिस में लगते प्यारे
पर खुद को खुद से हारे
क्यूँ अपनी लाइफ से खेले
जैसे कोई जानु सोणा

सजन बिन आए ना मोहे नींदिया

तू राग सा महान
मैं बीट सी जवान
फिर भी हम दोनों फस गए यहाँ

एक दूजे के बन जाना
एक दूजे को हसाना
ऐसा हमने कर दिया है क्या

मेरे सपने ना तुम्हारे
खुद के ही हैं इतने सारे
स्टेटस ये कैसे कह दे
बस कन्फ्यूजन ही है यहाँ

सजन बिन आए ना मोहे नींदिया
रैन भर आए रे जागे रतियाँ
काहे तो मोहे सजन पिया रे
दिखे ये नज़ारे
माने ना अपनी अखियां

सजन बिन आए ना मोहे नींदिया 

Previous
Next Post »

पेज