Song Title: Couple GoalsTV Show: Bandish BanditsSingers: Armaan Malik, Jonita GandhiLyrics: Tanishk S NabarMusic: Shankar-Ehsaan-LoyMusic Label: Amazon Prime Video India
Couple Goals Lyrics in Hindi
गवाही रे
प्रीत रे गेहरी इनसे है लगाई
लगाई रे
हमें दुनिया को ना देनी है सफाई
ओह राही
हमने दुनिया अपनी खुदकी है बनाई
बनाई रे
हो टोके हमें रोके भले
करते रहेंगे झोल
ये है हमारे कपल गोल हाँ
लगते है प्यारे कपल गोल
तेरे नैन कटारी जादूगारी
इश्क़ पड़ा जी पे भारी
तेरे मेरे नए से हसीन से
ज़रा से ये कपल गोल्स
ये दिल दे हारा बावला छोरा
पूछे क्या अत रश्मोरा
तेरे मरे नए से हसीन से
ज़रा से ये कपल गोल्स हो
ये सताना ये चिड़ाना
और फिर वो स्माइल देना
दिल के सारे दरवाजों का
ताला खुल गया
हो पास आना दूर जाना
और फिर वो जान लूटाना
दिल के अँधेरों को
एक सितारा मिल गया
ओह लिखने चले अंबर पे
लाखो ही प्यार के बोल
ये है हमारे कपल गोल
मंज़िल हमारी कपल गोल
तेरे नैन कटारी जादूगारी
इश्क़ पड़ा जी पे भारी
तेरे मेरे नए से हसीन से
ज़रा से ये कपल गोल्स
ये दिल दे हारा बावला छोरा
पूछे क्या अत रश्मोरा
तेरे मेरे नए से हसीन से
ज़रा से ये कपल गोल्स
ConversionConversion EmoticonEmoticon