शिकायत Shikayat Hindi Lyrics – Ved Sharma

Shikayat Lyrics in Hindi

Shikayat Lyrics in Hindi sung by Ved Sharma. The song is written by Haarsh Limbachiyaa and music composed by Ved Sharma. Starring Prince Narula, Yuvika Chaudhary. Music Label VYRL Originals

Song Name: Shikayat
Singer: Ved Sharma
Lyrics: Haarsh Limbachiyaa
Music: Ved Sharma
Record Label: VYRL Originals

Shikayat Lyrics in Hindi

बस खुदा से है इतनी शिकायत
क्यूं तू मेरा हुआ ही नहीं
कुछ लम्हों की मांगी थी मोहलत
क्यों तू मेरा हुआ ही नहीं
हाँ मैं माँगूंग इजाजत, हाँ करके बग़ावत
तू मेरा हुआ ही नहीं
मैंने मांगी थी तुझसे वह सांसें
जिनमें बस्ती हैं सांसें मेरी

बस खुदा से है इतनी शिकायत
क्यूँ तू मेरा हुआ ही नहीं

मुझे अगर तेरी याद आये
कैसे किसे हम बताएं हाँ
जी कर भी कैसे जियूं मैं
हक़ में नहीं ये हवाएं

फैसले फैसलों की वजह थे
इश्क़ कामिल हुआ ही नहीं
बस खुदा से है इतनी शिकायत
क्यूँ तू मेरा हुआ ही नहीं

मेरा मर्ज़ तू है दवा भी
मैं हूँ ये रातें गवाह भी
जिन रास्तों पे खुदा ना
मुझको मिला तू वहां भी
नाम तेरे सफर यह किया पर
हमसफ़र तू हुआ ही नहीं

बस खुदा से है इतनी शिकायत
क्यूँ तू मेरा हुआ ही नहीं

 
Previous
Next Post »

पेज