Mirage Hindi Lyrics Sung by Dino james & Additional vocals by Kapila ,Composed Written and perform by Dino James.
Song Title: Mirage Singer: Dino James Music: Saurabh Lokhande
Mirage Lyrics in Hindi
खली खली खली खली
खली है सब
सोचा मिलेगी जब खुशियां
जब पोछूँगा मैं पीक पे
भागे चला जा रहा है
तू इसी बस उम्मीद पे
देख ही नहीं पा रहा
साड़ी चीज़ो को तू ठीक से
है काफी बड़ी मिस्टेक
यह सभी सारी ट्रिक्स है
सैड था जब थे खली
१० रुपए जेब में
आज लाखो में कमा रहा है
फिर भी स्ट्रेस तेरा सेम है
नए बड़े चैलेंजेज
और नए बड़े एम है
यही धोका दुनिया चलती है
यही सारा गेम है
कोई तेरा आगे नहीं
और कोई भी तेरे पीछे नहीं
तू किसी के उप्पर नहीं है
और कोई भी तेरे निचे नहीं
कपरिसों से भैया
बस बढ़ती है बेचैनी
तू पहल तोड़ने चला है
जो बीज तूने सींचे नहीं
फ़ोकट में तू परेशान है
फ़ोकट में तू भागे आगे
बढ़ना तोह ज़रूरी है
पर मज़े ले तू रह के
सुन मज़िल जैसा कुछ भी नहीं
बस आते रहेंगे नाके सब
दिया तुजे ने
तू बगल में झाके
तुजे कभी न पता चलेगा
बस तू चला चलेगा
जब तक हो न जाये रख
सरा दिन बस रेस करे
जाने किस्से चेस करे
एन्ड मे यही कहेगा फ़**क
सही ज़िन्दगी को छेद के
बस लालची घुसेड़ के
फिर निकला है सफर पे आज
तू चले संग भेद के
यह उजाले है अँधेरे के
यह सब सारा है छोटे मिराज
है मिराज है सारा यह मिराज
तुझे खींचे जाये पास
दिल को बेहलाये रे
प्यास और बढ़ती प्यास
करे पानी की तलाश
पर मिल न पाए रे
जो भी चाहा पा के शांत होगा
तू इसकी क्या गारंटी
और जो मिला वह रहेगा
है क्या इसकी कोई वररंटी
तोह रुक और टेक ब्रेक
और छोटे आखें खोल के देख
सपने जो देखे थे तूने
वह तू जी रहा है कर्रेंटली
जाने तू क्या पाने चला
हाथों का सब छोड़ के
माज़े तोह ले फल के
जो लाया है तू तोड़ के
यही तेरा आज है
और इसी में सारा स्वाद है
वोह भी तेरे होंगे
फिहाल है वोह किसी और के
Money Can Buy Everything
और हर बड़ी चीज़
घर में mercedes
और touchwood बैंक अकाउंट है ३०
फिर भी परेशां और भागे
पीछे मॉल के तू विक्स
जो भी चाहा वह मिला
बस मिला नहीं मेन्टल पीस
पहले कुश रहता था
कहे रह की सब मैहर है
फिर इंस्टाग्राम में जाके
करता Happiness Compare है
अब टूटी सारा धराया है
अब बोले जग Unfair है
यह राज़ को तू न जाने
तभी ज़िन्दगी है बेकाबू
तुझे अपनी और खींचेगी
कुछ इस तरह का है जादू
तू दर बदर हे भटकेगा
और सब पड़ा है तेरे बाजू
जो है बेखबर है वो परेशां
जो समझ गया बना साधु
है मिराज है सारा यह मिराज
तुझे खींचे जाये पास
दिल को बेहलाये रे
प्यास और बढ़ती तेरी प्यास
करे पानी की तलाश
पर मिल न पाए रे
खली खली खली खली
खली है सब
जाली जाली जाली जाली
जाली है सब
खली खली खली खली
खली है सब
जाली जाली जाली जाली
जाली है सब
खली खली खली खली
खली है सब
जाली जाली जाली जाली
जाली है सब
ConversionConversion EmoticonEmoticon