La Ilm Lyrics in Hindi
ला इल्म थे हम ला इल्म थे तुम
ला इल्म लेकिन मोहब्बत नहीं थी
ला इल्म थे हम ला इल्म थे तुम
ला इल्म लेकिन मोहब्बत नहीं थी
हैरान दोनों के दिल हो ना कैसे
हैरान दोनों के दिल हो ना कैसे
खोने की दोनों को आदत नहीं थी
आदत नहीं थी
ला इल्म थे हम ला इल्म थे तुम
ला इल्म थे तुम ला इल्म थे हम
हमारी अधूरी कहानी
कुछ इस तरह ही
मुकम्मल होना लिखा था
हमारी इन तन्हाइयों से
तन्हाइयों का बेगोना लिखा था
शिद्दत बढ़ा दी हर शेह की तुमने
बेचैनियों में वो बरक़त नहीं थी
बरक़त नहीं थी
ला इल्म थे हम ला इल्म थे तुम
ला इल्म थे तुम ला इल्म थे हम
ला इल्म थे हम ला इल्म थे तुम
ला इल्म लेकिन मोहब्बत नहीं थी
ला इल्म थे हम ला इल्म थे तुम
ला इल्म लेकिन मोहब्बत नहीं थी
हैरान दोनों के दिल हों ना कैसे
हैरान दोनों के दिल हों ना कैसे
खोने की दोनों को आदत नहीं थी
आदत नहीं थी
ला इल्म थे हम ला इल्म थे तुम
ला इल्म थे तुम ला इल्म थे हम
ConversionConversion EmoticonEmoticon