Song Title: Kyon | Kyun
Singer: B Praak, Payal Dev
Music: Payal Dev
Lyrics: Kunaal Vermaa
Music Production Mix & Master: Aditya Dev
Music Label: Apni Dhun
Kyon Lyrics in Hindi
दिल नहीं समझा तेरा दूर जाना
हमें याद कर के तेरा भुल जाना
दिल नहीं समझा तेरा दूर जाना
सब झूठ था वो तेरा हसना हसाना
तू बेवफा फिर भी दिल ये ना माना
जाने वाले लौट कर तू आया क्यों नहीं
आऊँगा मैं बोल कर तू आया क्यों नहीं
कोई वादा तूने फिर निभाया क्यों नहीं
आऊँगा मैं बोल कर तू आया क्यों नहीं
जाने वाले लौट कर तू आया क्यों नहीं
आऊँगा मैं बोल कर तू आया क्यों नहीं
कोई वादा तूने फिर निभाया क्यों नहीं
आऊँगा मैं बोल कर तू आया क्यों नहीं
आ..
मैं ख्वाब कैसे देखूं नए
आसूं तेरे हैं मेरे पलकों तले
टुटा नहीं मेरा यकीन
बदले नहीं कभी हम तेरे लिए
सच हो ना जाए दुनिया की बातें
खामोश कर दे ज़माने को आके
जाने वाले लौट कर तू आया क्यों नहीं
आऊँगा मैं बोल कर तू आया क्यों नहीं
कोई वादा तूने फिर निभाया क्यों नहीं
आऊँगा मैं बोल कर तू आया क्यों नहीं
जाने वाले लौट कर तू आया क्यों नहीं
आऊँगा मैं बोल कर तू आया क्यों नहीं
कोई वादा तूने फिर निभाया क्यों नहीं
आऊँगा मैं बोल कर तू आया क्यों नहीं
ConversionConversion EmoticonEmoticon