Yeh Mann Lyrics in Hindi sung by Aakanksha Sharma, music composed by Kapil Jangir and this song is written by Dhanraj Dadhich.
Song: Yeh Mann Lyrics
Singer: Aakanksha Sharma
Lyrics: Dhanraj Dadhich
Music: Kapil Jangir
Featuring Artists: Jannat Zubair Rahmani
Label: Zee Music Company
Yeh Mann Lyrics in Hindi
कभी कभी उड़ने को करता मन मेरा
कभी कभी बेवजह ही मुस्कुराने लगे
कभी कभी आइनों से बातें कर रहा
कभी कभी गीत कोई गुनगुनाने लगे
कभी कभी बेवजह ही मुस्कुराने लगे
कभी कभी आइनों से बातें कर रहा
कभी कभी गीत कोई गुनगुनाने लगे
तेरी चाहत है या शोहबत
कुछ समझ ना आ रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा
सजने लगी हु संवारने लगी हूँ
बिना बात यूँ ही हँसने लगी हूँ
नही होश मुझको ना फिकर कोई
मिल जाये तेरा ज़िक्र कोई
जाने क्यों आहें भरने लगी हूँ
मुझपे अब तेरा नशा है छा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा
बावरा हुए ही जा रहा ये मन बावरा हुए ही जा रहा
ConversionConversion EmoticonEmoticon