Song Title: Tum Jo Mil Gaye Ho
Singers: Mika Singh, Nawaz Shaikh
Music Re arranger: Mika Singh, DJ Raez
Rapper: Nawaz Shaikh
Label: Saregama India Ltd.
Original Credits:
Film: Hanste Zakhm
Singer: Mohammed Rafi
Lyrics: Kaifi Azmi
Music: Madan MohanLabel:: Saregama India Ltd.
Tum Jo Mil Gaye Ho Lyrics in Hindi
के जहां मिल गया
के जहां मिल गया
एक भटके हुए राही को, कारवाँ मिल गया
के जहां मिल गया
के जहां मिल गया
जब मैंने तेरी आँखों में देखा
दिल को भी छूके तूने किया अजूबा
सारी रात सारी रात ये ना कभी सोया
क्योंकि सपने तेरे आये और मैं प्यार में हूँ खोया
तू चल रानी अब चल तू मेरे साथ
जा तू बड़ी कातिल और दिल बरसात
तेरी शिला की अदा मुझे देती है रज़ा
मेरे प्यार को मत तू तोड़
ना कर बेवफा
आफत नहीं जो डर जाउँगा
मैं हूँ आदत बेबी जो लग जाउँगा
आफत नहीं जो डर जाउँगा
मैं हूँ आदत बेबी जो लग जाउँगा
ओ बैठो न दूर हमसे, देखो खफ़ा न हो
बैठो न दूर हमसे, देखो खफ़ा न हो
क़िस्मत से मिल गए हो, मिलके जुदा न हो
क़िस्मत से मिल गए हो, मिलके जुदा न हो
मेरी क्या ख़ता है, होता है ये भी
की ज़मीं से भी कभी आसमां मिल गया
के जहां मिल गया
एक भटके हुए राही को, कारवाँ मिल गया
के जहां मिल गया
के जहां मिल गया
जब मैंने तेरी आँखों में देखा
दिल को भी छूके तूने किया अजूबा
सारी रात सारी रात ये ना कभी सोया
क्योंकि सपने तेरे आये और मैं प्यार में हूँ खोया
तू चल रानी अब चल तू मेरे साथ
जा तू बड़ी कातिल और दिल बरसात
तेरी शिला की अदा मुझे देती है रज़ा
मेरे प्यार को मत तू तोड़
ना कर बेवफा
आफत नहीं जो डर जाउँगा
मैं हूँ आदत बेबी जो लग जाउँगा
आफत नहीं जो डर जाउँगा मैं हूँ आदत बेबी जो लग जाउँगा
ConversionConversion EmoticonEmoticon