Song: Tere Sang
Singers: Toshant Kumar, Anushree Tripathi
Lyrics: Ritesh Nanda
Music: Shakti Vishwakarma
Music Label: Zee Music Company
Tere Sang Lyrics in Hindi
आना चाहु तू आने दे
चाहत तुझसे है ऐसी
जो पाना चाहूँ तुझे ही पाने दे
चुपके चुपके बाहों में
आना चाहु तू आने दे
चाहत तुझसे है ऐसी जो
पाना चाहूँ तुझे ही पाने दे
तेरे बिन मैं ऐसे जिया
मुझे क्या हुआ क्या पता
अब लोट आया मैं आऊ तू ही बता
तेरे संग जो पल जिया
वो पल जिया
मैं तेरे संग
तेरे संग जो पल जिया
वो पल जिया
मैं तेरे संग
चल मेरे संग बाँट ले तू
अब तेरा वो जहां
तेरी मेरी बस उम्र हो चाहे
जाए तू अब जहां
अब है वो आसमान जो मेरा है कहाँ
खुली सारी है ज़मी बस ढूँढे तेरे ही निशा
मुझे किसी की ना खबर हो
बस तेरी ही फिकर हो
अब लौट आया मैं आऊ तू ही बता
तेरे संग जो पल जिया
वो पल जिया
मैं तेरे संग
तेरे संग जो पल जिया
वो पल जिया मैं तेरे संग
तुम ही तो मेरा वो जहां हो
तुमसे मैं रूठी हूँ कहाँ
राहों को तेरी मैं सारी
दुनिया बना दूँगी बहार
चल फिर साथ चल
बात कर आ मुझे
प्यार कर
लोट आ ना मुझे तू सता
अगर तू ना कभी आएगी
मुजको जो तड़पाएगी
अब क्या करूँ मैं खुद ही आउन वहाँ
तेरे संग जीती रहूँ चलती रहूँ
मैं तेरे संग तेरे संग जीती रहूँ चलती रहूँ
मैं तेरे संग
तेरे संग चलना चाहु
तेरे बिन मैं जीना चाहु
मुझे प्यार करके देख ले तुझे चाँद भी मैं ला दूँ
ConversionConversion EmoticonEmoticon